राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ काम
अर्बन लोकल बाडी एवं पंचायती राज विधान सभा कमेटी की फटकार के बाद नगर निगम हरकत में आया है। महीनों से बंद पड़े राजा नाहरसिंह स्टेडियम में काम धीरे धीरे शुरू हो गया है। मंगलवार को एक्सईएन ओपी कर्दम और एसडीओ खेमचंद ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने काम को लेकर कंपनी के सुपरवाइजर से पूछताछ भी की। उन्होंने स्टेडियम का काम करने वाली कंपनी के अधिकारियों से कहा कि काम में और तेजी लाई जाए। श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर जल्द से जल्द काम पूरा कराया जाए। स्टेडियम में बने स्ट्रैक्टचर के लोहे की पाइप में लगे जंग को छुड़ाने और उसके पेंटिंग का काम किया जा रहा है। करीब 123.47 करोड़ की लागत से बनने वाला स्टेडियम का काम जनवरी 2020 तक पूरा हो जाना था लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और संबंधित ठेकेदार को समय पर पेमेंट न होने के कारण प्रोजेक्ट लेट होता चला गया।
गत 28 जुलाई को स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में विधायक सीमा त्रिखा, नीरज शर्मा समेत कई अन्य विधायकों की विधान सभा कमेटी ने शहर में चल रहे सभी प्रमुख विकास कार्यो का निरीक्षण किया था। इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद रहे। कमेटी ने राजा नाहर सिंह स्टेडियम का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कमेटी को काम बंद मिला था। इस पर कमेटी ने निगम अधिकारियों और स्टेडियम बना रही कंपनी के अधिकारियों की जमकर क्लास ली थी। कमेटी ने अफसरों पर सरकार को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था।