दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बदला मौसम
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम बदल गया है। शनिवार सुबह तेज हवाओं के कारण तापमान कम हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार शाम दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बादल गरजे और हल्की बारिश हुई। हालांकि, इससे ठंडक में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ रहा और धूप भी खिली। अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस (इस सीजन का सर्वाधिक), जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 44 से 95 फीसदी दर्ज हुआ। बारिश शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग में 1.6 मिमी और पालम में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ओलावृष्टि को लेकर जारी अलर्ट
आधिकारिक बयान के मुताबिक महेंद्रगढ़, कोसली (हरियाणा) के आसपास वाले इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी आशंका है। इससे पहले दिन में, मौसम विभाग ने बताया था कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत और अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। वहीं, अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड में और अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल- सिक्किम और मेघालय में भी ओलावृष्टि की आशंका है।