लुधियाना में आज 158 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन
लुधियाना। जिले में शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए 158 सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें 126 सेंटर्स पर कोविशील्ड, 18 साल से अधिक आयु के लिए कोवैक्सीन 21 और 15 साल से अधिक किशोरों के लिए 11 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन लगेगी।
इन जगहों पर व्यस्कों को लगेगी कोवैक्सीन
झंकार फैक्ट्री सलेम टाबरी, शिव मंदिर संस्थान आत्म नगर, शिशु माडल स्कूल बाल सिंह नगर, यूपीएचसी सब्जी मंडी, पिंक सिटी नूरवाला रोड, सरकारी स्कूल सेखेवाल, यूसीएचसी सुभाष नगर, महाराणा प्रताप नगर, पुनीत नगर, इकबाल नगर (गुरुद्वारा साहिब), विश्वनाथ मंदिर मेट्रो रोड, सिविल अस्पताल में साठ साल से अधिक के लिए बूस्टर डोज और सरकारी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन, विश्वकर्मा नगर, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूसीएचसी च्यासपुरा, यूपीएचसी माडल टाउन, सीएचसी डेहलों, शिमलापुरी ईएसआइ सात, खन्ना के एमसीएच बिल्डिंग, मानूपुर के सीएचसी और पक्खोवाल।
इन सेंटरों पर लगेगी किशोरों को वैक्सीन
डा. आंबेडकर भवन जालंधर बाईपास, यूसीएचसी सुभाष नगर, विश्वनाथ मंदिर, सिविल अस्पताल, यूसीएचसी च्यासपुरा, शिमलापुरी ईएसआई सात, यूपीएचसी माडल टाउन, सीएचसी डेहलों, खन्ना के एमसीएच बिल्डिंग और सीएचसी मानूपुर में लगाई जाएगी।