भारतीयों नागरिकों को लेकर दो विशेष विमान पहुंचे दिल्ली
यूक्रेन में फंसे करीब 200 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार को रोमानिया से दिल्ली पहुंचा। इंडिगो स्पेशल फ्लाइट ऑपरेशन गंगा के तहत बुधवार रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रवाना हुई थी। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों के आगमन पर उनका स्वागत किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक अन्य विशेष विमान भी बुडापेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ।वीरेंद्र कुमार ने छात्रों का स्वागत किया।
मोदी सरकार की मूल विचारधारा है कि वो हर उस भारतीय तक पहुंचे जो संकट में है। यूक्रेन में पढ़ने वाली मेडिकल की छात्रा प्रेरणा ने कहा कि हमने बॉर्डर तक पहुंचने के लिए पहुंच यात्रा की। भारत में वापस आना राहत की बात है। यूक्रेन में स्थिति अच्छी नहीं है। मुझे यूक्रेनी सेना और राष्ट्रपति जेलेंस्की पर विश्वास है। एक अन्य छात्र ने कहा कि मैं सरकार का बहुत आभारी हूं। लेकिन मुझे उन छात्रों की चिंता है जो खार्किव, कीव के शहरों में फंसे हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी जल्द लौट आएंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से गुरुवार को 9 उड़ानें भरीं। जयशंकर ने ट्वीट किया कि हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से आज 9 फ्लाइट्स ने उड़ाने भरी हैं। इसमें भारतीय वायुसेना के विमान भी शामिल हैं। 6 और उड़ानें जल्द ही रवाना होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा।