रूस में नहीं होगा फीफा का कोई मैच
यूक्रेन पर हमले के बाद लगातार रूस का विरोध हो रहा है और उसके ऊपर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। अब फीफा ने तय किया है कि रूस में फीफा का कोई मैच नहीं खेला जाएगा।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद लगातार रूस का विरोध हो रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देश रूस पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं। खेल के मैदान पर भी रूस का विरोध हो रहा है और खेल संस्थाएं रूस पर पाबंदियां लगा रही हैं। अब फीफा ने तय किया है कि रूस में फुटबॉल का कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाएगा। वहीं विदेश में रूसी टीम के खेलने पर उनके झंडे और राष्ट्रगान पर प्रतिंबध रहेगा। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तय किया है कि वे रूस के खिलाफ किसी भी तरह का फुटबॉल मैच नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड के फुटबॉल बोर्ड ने कहा है कि वे यूक्रेन के साथ हैं और पूरी तरह से रूस के कदम का विरोध करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस के साथ कोई मैच नहीं खेलेगा। इसमें सीनियर टीम, जूनियर टीम, महिला टीम और पैरा फुटबॉल टीम के मैच भी शामिल हैं।