बारिश का दौर थमने के बाद दिल्ली-एनसीआर का बदला मौसम
नई दिल्ली । बारिश का दौर थमने के बाद मौसम का फिर नया रंग देखने को मिल रहा है। तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है तो कोहरा भी देर से सही, लेकिन अब अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगा है। दिन में धूप खिलने के बावजूद ठिठुरन भरी ठंड में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में जोरदार ठंड महसूस हुई। इसका असर मार्निंग वाक कर रहे लोगों पर भी देखने को मिला। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आर के जैनामणि ने बताया कि अगले कुछ दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। प्रदूषक तत्व भी फिर से बढ़ने लगे हैं। बादल, प्रदूषण और नमी मिलकर ही कोहरे का कारण बनते हैं। इसलिए अभी कई दिन तक मध्यम से घने स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके बाद 18 जनवरी के आसपास एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से फिर हल्की बारिश होने के आसार हैं।