​दिल्ली। दिमाग हो तो आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं। कुछ ऐसा ही कर रहा है मुंबई का एक ऑटो ड्राइवर। जो ऑटो चलाता नहीं, केवल उसके पास खड़ा होकर हर महीने छह से आठ लाख रुपये कमा रहा है। 
ऑटो ड्राइवर मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर अपना ऑटो खड़ा रखता है। वहां रोजाना हजारों लोग वीजा इंटरव्यू के लिए आते हैं। दूतावास में बैग लेकर जाना मना है और वहां पर लॉकर की सुविधा भी नहीं है। ऑटो चालक ने जब ऐसे लोगों को परेशान देखा तो एक तरीका निकाला। उसने परेशान लोगों को ऑफर दिया कि वह अपना बैग ऑटो में रख सकते हैं, इसके लिए बस उन्हें एक हजार रुपये चुकाने होंगे। वह प्रतिदिन 20 से 25 लोगों के बैग रखता और प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार रुपये तक कमाता है। इस तरह वह केवल बैग की रखवाली करके महीने में छह लाख रुपये से अ​धिक कमा लेता है। लेंसकार्ट के प्रोडक्ट लीडर राहुल रुपानी ने लिंकडिन पर ऑटो ड्राइवर की कहानी शेयर की, जिसके बाद यह वायरल हो गई। उन्होंने बैग रखने के लिए चालक का धन्यवाद भी किया।  उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं एक दिन वीजा इंटरव्यू के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पहुंचा। सुरक्षाकर्मियों ने बैग अंदर ले जाने से मना कर दिया। वहां लॉकर की सुविधा भी नहीं थी। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, तभी वहां एक ऑटो ड्राइवर आया। उसने मुझसे कहा कि सर, बैग दे दीजिए, मैं सुरक्षित रखूंगा। यह मेरा रोज का काम है, बस आपको सिर्फ 1000 हजार रुपये चार्ज देना होगा। उन्हें उसकी यह बात पसंद आई और काम भी बन गया।