किडनी रैकेट गिरोह का साथ देने वाला सर्जन गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के हौजखास थाना पुलिस ने किडनी रैकेट मामले में शुक्रवार को दिल्ली के एक नामी अस्पताल के सर्जन को गिरफ्तार किया। आरोपी 34 वर्षीय डॉ. प्रियांश शर्मा उर्फ समीर मुख्य आरोपी कुलदीप के गुहाना स्थित किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर में काम कर रहा था। वह इसके लिए कुलदीप से मोटी रकम लेता था। पुलिस आरोपी डॉ. प्रियांश से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि आरोपी डॉ. प्रियांश दिल्ली के रोहिणी का रहने वाला है। उसने उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक कॉलेज से 2007 से 2013 तक एमबीबीएस की पढ़ाई की। इसके बाद एमएस की पढ़ाई साल 2015 से 2018 तक सैफई, इटावा से की। वह दिल्ली के एक नामी अस्पताल में सर्जन है। पुलिस उससे यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है उसने कितने ट्रांसप्लांट किए थे और कुल कितनी रकम ली है।