महाशिवरात्रि की वजह से आज स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE में आज यानी मंगलवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। शेयर बाजार, डेरिवेटिव और करेंसी मार्केट में काम बुधवार से काम शुरू हो जाएगा।

 बता दें बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए कारोबार के अंत में 389 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,025 अंक से अधिक लुढ़ककर 54,833.50 अंक तक आ गया था। पर बाद में तेजी लौटी और अंत में यह 388.76 अंक की बढ़त के साथ 56,247.28 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,793.90 अंक पर बंद हुआ।