गोसाईगंज में सपा प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला, फायरिंग
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नेता अभय सिंह के काफिले पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पथराव और गोलीबारी की गई। अभय सिंह पूर्व विधायक और अयोध्या की गोशैनगंज विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी से होगा, जो बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं।
जानकारी के अनुसार अभय सिंह का काफिला उनियार से जाहना बाजार की ओर जा रहा था, तभी महाराजगंज थाना क्षेत्र के मेओपुर बाजार में यह घटना हुई। हालांकि,हमले में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ लेकिन अभय सिंह के काफिले का एक वाहन बुरी तरह बर्बाद हो गया है। इस हमले को लेकर महराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हमले का आरोप विकास सिंह के नाम के एक व्यक्ति पर लगाया गया है। हमले को लेकर फेसबुक पर अभय सिंह ने लिखा, पुलिस विरोधियों के साथ मिलीभगत कर रही है। चुनाव आयोग का कोई स्टैंड नहीं है। जब मैं चुनाव प्रचार से लौट रहा था, नेव कबीरपुर में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं। मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। मैं अपनों से अनुरोध करता हूं कार्यकर्ता शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। हमारे विरोधियों को पता है कि वे चुनाव हार गए हैं, इसलिए वे नहीं चाहते कि चुनाव हो।