नक्सल संगठन PLFI के छह सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
झारखंड में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल दो अलग-अलग घटनाओं में नक्सली संगठन पीएलएफआई के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी झारखंड के खूंटी जिले से हुई हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।पीएलएफआई के दो सदस्यों को शुक्रवार शाम खूंटी जिले के बुरजु रुई टोला इलाके से गिरफ्तार किया था। दोनों नक्सली लोगों से उगाही करने आए थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार, पीएलएफआई की स्लिप, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।वनक्सलियों के पास से पुलिस ने एक राइफल, एक पिस्टल, एक कार्बाइन और तीन मोबाइल फोन और पीएलएफआई की 10 स्लिप बरामद की हैं।खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 72 घंटे में पीएलएफआई के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले गुरुवार को भी रेगडे इलाके के जंगलों में भी चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि सीपीआई (भाकपा) से टूटकर पीएलएफआई बना है।