हफ्ते में 3 घंटे काम करके लाखों कमाते हैं शाओ

दिल्ली। हम सभी आठ से नौ घंटे काम करते हैं और उसके बाद भी कई बार हमें मनचाहा वेतन नहीं मिलता है, लेकिन थाईलैंड में रहने वाले शाओ चुन चेन सप्ताह में केवल तीन घंटे काम करके लाखों रुपये कमाते हैं। इससे वह आराम से अपना घर खर्च भी चला रहे हैं।
शाओ चुन चेन ने एक दशक तक गूगल में काम किया। नवंबर 2024 में छंटनी हुई तो नौकरी चली गई। इसके बाद नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में लेक्चरर के तौर पर काम करने लगे। अब वह थाइलैंड में पत्नी के साथ रहते हैं। वह हफ्ते में एक दिन सिंगापुर जाते हैं, जहां तीन घंटे की डिजिटल मार्केटिंग की क्लास लेकर हर महीने लगभग 1,540 से 3,070 डॉलर (लगभग 1.3 लाख से 2.6 लाख रुपये) कमा रहे हैं। इससे वह फ्लाइट का खर्चा भी आसानी से निकाल लेते हैं और उनका रहने-खाने का खर्चा भी आराम से निकल जाता है। सीएनबीसी मेक इट को दिए इंटरव्यू में शाओ चेन ने बताया, नवंबर 2024 में छंटनी हुई तो गूगल ने जॉब से निकाल दिया। छंटनी के बाद लगा कि जैसे जिंदगी ठहर सी गई है। इसके बाद ब्रेक लिया, फिर जिंदगी में आगे के बारे में सोचा और जो हुआ वो आपके सामने है, इसलिए कहते हैं कि ईश्वर जो करता है, अच्छा ही करता है।