ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंच ने मोबाइल टावर पर चढ़ने का किया प्रयास...
हरियाणा | सोनीपत में ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध में सरपंचों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। सरपंच धरना स्थल से नारेबाजी करते हुए सेक्टर-15 स्थित बीएसएनएल कार्यालय परिसर में पहुंचे। इस दौरान सरपंच व जिला पार्षद संजय बड़वासनी मोबाइल टावर पर चढ़ने लगे, तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें टावर पर चढ़ने से मना कर दिया। इस पर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया।पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि सरकार की ओर से सरपंचों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से सरपंचों पर विकास कार्य के लिए रेजुलेशन पास कर प्रस्ताव देने को दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी जानबूझकर आंदोलन को खत्म करना चाहते हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया जाएगा। एसएचओ ऋषिकांत ने उन्हें समझाकर शांत किया। उसके बाद सरपंच फिर से धरने पर बैठ गए।