मेरठ। प्री मानसून आने के बाद पिछले तीन, चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार तड़के तेज बारिश से हर तरफ हाहाकार मच गया। इस तेज बारिश में  भी मेरठ के क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम में अनशनकारी पूरे हौसले के साथ डटे हुए हैं। वो बारिश का पानी निकालते हैं, पंडाल को दुरुस्त करते हैं और फिर अनशनस्थल पर बैठ जाते हैं। इसके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि मेरठ के गांधी आश्रम में कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अक्तूबर से शुरू हुआ धरना आज तक जारी है। करीब नौ महीने बीतने वाले हैं लेकिन भूमाफियाओं और संस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कर्मचारी डटे हुए हैं। इन्होंने इस बार बेहद कंपकंपाती सर्दी झेली, रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी झेली और अब यह पिछले चार, पांच दिनों से तेज बारिश झेल रहे हैं। तेज आंधी में इनका पंडाल कई बार गिर चुका है, पंडाल के ऊपर पानी भरने के साथ अनशनस्थल भी पानी से लबालब भरा है, पर कर्मचारी शासन-प्रशासन से कार्रवाई की आस में डटे हुए हैं। यूनियन के अध्यक्ष चंद्रशेखर कहते हैं कि परिस्थितियां कैसी भी आएं, तब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी, हम ऐसे ही डटे रहेंगे।

https://youtube.com/shorts/CmgFWH79dBY?si=72rl-Z9akZE1VEtF

https://youtube.com/shorts/obJMEP8c_H8?si=dMV79dup0-rY3-38

न्यूज़ सोर्स : https://youtu.be/FuFtZDbbYgA?si=2R_sH1CAJfP38-fa