नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी खुलेगा रेस्तरां ऑन व्हील्स
रेस्तरां ऑन व्हील्स की सुविधा अब दिल्ली रेल मंडल के स्टेशनों पर भी मिलेगी। ट्रेन के कबाड़ में बिकने वाले कोच में इस तरह की पहल शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 24 घंटे रेस्तरां ऑन व्हील्स में स्वादिष्ट भोजन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इस मुहिम से रेलवे 3.31 करोड़ रुपये की कमाई भी होगी।
रेलवे ने भोपाल की तरह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी स्वादिष्ट व्यंजन परोसने के लिए रेस्तरां ऑन व्हील्स खोलने का निर्णय लिया है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में इस तरह के रेस्तरां खोला जाएंगे। यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। रेल कोच रेस्तरां में खाना सर्व भी किया जाएगा। यानी बैठने की भी सुविधा होगी। वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने का स्वाद यहां मिलेगा। दिल्ली रेल मंडल ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस कोच के डाइनिंग एरिया में 50 लोगों के खाने-पीने की सुविधा होगी। कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल खुलेगा। जहां टेक अवे काउंटर होगा। आउटडोर टेक अवे काउंटर पर स्नैक्स, चाय, कॉफी, ब्रेवेरेजस की सुविधा होगी।