दिल्ली-एनसीआर में तपती गर्मी से मिली राहत
कई दिनों से गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने बृहस्पतिवार को थोड़ी राहत महसूस की। आम दिनों के मुकाबले सुबह सूर्य तेज चमक के साथ नहीं निकले। दोपहर बाद मौसम के पारे में और भी गिरावट दर्ज की गई। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखी गई। सड़क पर निकले लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक मौसम में और भी गिरावट होगी। धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है और हल्की बारिश भी हो सकती है। दो दिनों के बाद फिर लू चलने की संभावना जताई गई है।
इससे पहले तापमान की दृष्टि से मंगलवार (19 अप्रैल) इस सीजन का ही नहीं बल्कि 11 सालों का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ऊपर 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि बुधवार को तेज अंधड़ के साथ होने वाली हल्की बारिश इस दिशा में थोड़ी राहत देगी।