दिल्ली-एनसीआर में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। इस बीच शुक्रवार सुबह से छाए बादल दोपहर-दोपहर होते-होते बरस पड़े। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में कहीं तेज कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने की खबर है।दिल्ली से सटे नोएडा शहर में भी बारिश हो रही है। शुरुआत में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ देर बाद हवा थम गई, लेकिन बारिश जारी है। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है।इसके साथ ही मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर गलत साबित हुई। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं था, लेकिन बारिश हुई। इससे पहले अगस्त महीने में भी दर्जनों बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हो चुकी है।यहां पर बता दें कि इस महीने के अंत तक मानसून दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में विदा हो जाएगा।