पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार का किया शंखनाद
अहमदाबाद । पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया वही आम आदमी पार्टी ने भी राज्य में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है। आप पार्टी के दिल्ली के छह विधायक गुजरात में शनिवार से 15 मार्च तक तिरंगा विजय यात्रा के जरिए पार्टी के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करेंगे ताकि गुजरात के मतदाताओं को रिझाया जा सके। आप गुजरात के प्रभारी एवं विधायक गुलाब सिंह यादव, विधायक सौरभ भारद्वाज आदि 6 नेता गुजरात की यात्रा पर हैं। आप गुजरात के संयोजक गोपाल इटालिया एवं प्रदेश के नेता ईशुदान गढ़वी ने बताया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी एक नया विकल्प बनकर रहेगी। पिछले करीब तीन दशक से गुजरात में भाजपा एवं कांग्रेस की मिलीजुली सरकार चल रही है।
गुजरात में किसान लंबे समय से परेशान हैं, लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कारण युवा सरकारी नौकरियों से वंचित हैं तथा बढ़ती महंगाई तथा बढ़ते अपराध के कारण गुजरात में महिलाएं काफी असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। कमजोर विपक्ष के कारण भाजपा सरकार को मनमानी करने का मौका मिल गया है राज्य में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के साथ, पानी मुफ्त व बिजली 200 यूनिट तक मुफ्त उपलब्ध करा रही है। पंजाब के चुनाव में वहां के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को मौका देकर एक नई राजनीति की शुरुआत की है इससे देश में एक इंकलाब की शुरुआत होगी।