दिल्ली के स्कूलों में 1 अप्रैल से नहीं चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस
दिल्ली के स्कूलों में आज से ऑनलाइन क्लासेस पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी। अब केवल ऑफलाइन या फिजिकल क्लासेस होंगी यानी छात्रों को स्कूल जाकर पढ़ाई करनी होगी। फरवरी महीने में डीडीएमए ने इस आशय के नियम की घोषणा की थी जिसे आज से लागू किया जाएगा। नए एकेडमिक सेशन से पढ़ाई वैसे ही होगी जैसे कोरोना काल के पहले होती थी। स्थितियां या समस्या जो भी हो अब ऑनलाइन क्लासेस संचालित नहीं की जाएंगी।
पिछले दो सालों में जब से कोरोना की पहली लहर आयी थी कई बार ऐसा हुआ कि माहौल सुधरने पर ऑफलाइन क्लासेस शुरू की गईं और फिर बंद करनी पड़ीं। इस प्रकार पिछले दो सालों में कई बार स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में खुलते रहे। कभी पॉल्यूशन ने स्कूल बंद कराए तो कभी महामारी ने। हालात की समीक्षा करने के बाद दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की फरवरी में हुई मीटिंग में ये तय हुआ था कि 01 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह ऑफलाइन मोड में चलेंगे। ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा बंद कर दी जाएगी।