दिल्ली से डेढ़ करोड़ के सींग किए बरामद
नई दिल्ली | दुर्लभ प्रजाति के बारहसिंगा के सींग की तस्करी में उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहराइच, यूपी निवासी फातिमा उर्फ छोटी (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से तीन किलोग्राम सींग बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन सींगों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया है कि इन सींग की मदद से महंगी दवाइयां बनाई जाती है। इन दवाइयों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में खूब डिमांड है। पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में इसके साथ कौन-कौन लोग शामिल है। फिलहाल शुरुआती पूछताछ में युवती ने बताया है कि इसने बहराइच में किसी गोपाल ठाकुर नामक व्यक्ति से सींग लिए थे। पुलिस युवती से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।