गाजियाबाद। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) में मर्ज किया जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमटीएनएल के टॉवरों पर बीएसएनल का एंटीना लगाने का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से नेटवर्क में भी दिक्कत आ रही है।
इस संबंध में डिप्टी जनरल मैनेजर एसपी सिंह का कहना है कि दोनों को मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ बातों का समाधान अभी किया जा रहा है, उन्हें जल्द ही दूर करके पूरे देश में अब बीएसएनएल ही चलेगा। एजीएम (सीएमटीएस) नरेंद्र मलिक का कहना है कि इस समय जिले में टूजी और थ्रीजी के बीएसएनएल के कुल 188 टॉवर हैं। एमटीएनल के थ्रीजी के 60 टॉवर हैं, जो अब काम नहीं कर रहे हैं। जिले में एमटीएनएल के टॉवरों पर बीएसएनएल का एंटीना लगाया जा रहा है। यह पूरा काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, फिलहाल तकनीकी कारणों से काम रुका हुआ है। उनका कहना है कि मेरठ साइड में बीएसएनल के 144 टॉवर हैं। इधर एमटीएनएल के थ्रीजी के 15 टॉवरों को बीएसएनल में बदलने का काम पूरा हो चुका है। उनका कहना है कि काम पूरा होने के बाद एमटीएनएल उपभोक्ताओं को बीएसएनल के सिम दिए जाएंगे।

क्यों किया जा रहा मर्ज, क्या आ रही दिक्कत
कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों की मानें तो मर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन वेतन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं, इसलिए काम रुका हुआ है। जानकारों की मानें तो सरकार ने महानगरों में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड की शुरुआत की। इसमें बीएसएनल के कर्मचारियों और अधिकारियों को ही वेतन बढ़ाकर रखा गया। पेंशन न होने के कारण ऐसा किया गया। घाटा होने पर अब दोबारा से इसे बीएसएनएल में मर्ज किया जा रहा है, मगर वेतन का समाधान नहीं हो पा रहा है। बीएसएनएल के कर्मचारी अब एमटीएनएल के कर्मचारी के बराबर वेतन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने दो विकल्प हैं या तो वह बीएसएनएल के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर एमटीएनएल के बराबर करे या एमटीएनएल के कर्मचारियों का वेतन घटाकर बीएसएनएल के बराबर करे। जिस पर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, हालांकि मर्ज करने की प्रक्रिया पांच महीने पहले शुरू हो चुकी है।

स्वदेशी 4जी सिम तेजी से बदलने का काम जारी, 5जी भी जल्द आएगा
जहां सभी मोबाइल कंपनियों के 5जी सिम जारी हो चुके हैं, वहीं बीएसएनएल अभी पूरी तरह 4जी सिम भी लोगों को नहीं दे पाया है। हालांकि 4जी के सिम बदलने और टावर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। बीएसएनल अधिकारियों की मानें तो 5जी के लिए सिम को बदलने की जरूरत नहीं होगी, केवल 4जी को अपडेट करके 5जी कर दिया जाएगा।
इस संबंध में डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि बीएसएनएल स्वदेशी सिम दे रहा है, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है। एजीएम नरेंद्र मलिक का कहना है कि वर्तमान में गाजियाबाद और हापुड़ में बीएसएनल के 100992 उपभोक्ता हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं।