मेडिकल स्टोर संचालक ने होटल में की आत्महत्या
हरियाणा । गांव जोशी के रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक अश्वनी ने लालबत्ती चौक स्थित एक होटल में जहरीला पदार्थ निगल जान दे दी। घटना रात साढ़े 10 बजे के करीब की है। पिता का आरोप है कि गांव के ही दो सगे भाई पैसे के लेन देन को लेकर अश्वनी पर दबाव बना उसे बेइज्जत कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसके बेटे ने जान दी है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।
रोहताश ने उसे बताया कि अश्वनी ने सात लाख रुपये ले रखे हैं। जिस पर उसने 24 अप्रैल को रोहताश को एक लाख रुपये दे दिए और बाकी गेहूं की फसल उठाकर हिसाब करने की बात कहते हुए अश्वनी को पैसों बारे न टोकने के लिए कहा। लेकिन 27 अप्रैल को अश्वनी ने उसे बताया कि दिनेश व रोहताश ने पैसों के लेन देन को लेकर उसकी काफी तोहिन की है। फिर 28 अप्रैल को शाम सात बजे के करीब अश्वनी दोनों भाइयों के दबाव में आकर घर से निकल गया। वो उसकी इधर उधर तलाश करते रहे।