राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद सोमबीर का अंतिम संस्कार...
हरियाणा : सिक्किम हादसे में शहीद हुए सैनिक सोमबीर का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका पार्थिव शरीर सुबह पैतृक गांव सिंदोल पहुंचा था। शव के गांव में पहुंचने के साथ ही मातम का माहौल छा गया। सूचना पाकर ग्रामीण शहीद के घर पहुंचने लगे। शव को अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर रखा गया। इस दौरान कई गणमान्य लोग पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनमें पूर्व विधायक नरेश सेलवाल भी शामिल हैं। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए काफिला रवाना हुआ।
शहीद सैनिक सोमबीर के भाई सुरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर राज्य मंत्री अनूप धानक, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व मंत्री संपत सिंह, भाजपा नेता आशा खेदड़ सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान भारत माता की जय और शहीद सोमबीर अमर रहे के नारे गूंजते रहे। शहीद सोमबीर का अंतिम संस्कार गांव के बस स्टैंड पर पंचायत की आधा एकड़ जमीन पर बने शहीद स्मारक स्थल पर किया गया। यह स्थल वर्ष 2002 में बनाया गया था। सोमबीर छुट्टियां बिताने के बाद 12 दिसंबर को ही घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। उनकी तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है।