जाते-जाते भी सुरों के साथ जी गए केके
कहते हैं जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता और इसे हमेशा जिंदादिली से जीना चाहिए। हममे से कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने काम के आगे कुछ नहीं दिखता और कुछ ऐसे होते हैं जो अपनी सबसे पसंदीदा चीज़ को ही अपना काम और धर्म मान लेते हैं और उन्हीं में से एक थे सिंगर केके। अगर आप 90 's पॉप गाने सुनते थे तो यकीनन केके का 'यारों.. दोस्ती..बड़ी ही हसीन है' जरूर सुना होगा। ये गाना था दोस्ती को लेकर जो उस दौर के युवाओं की पहचान बन गया था।
केके उन लोगों में से एक थे जिन्होंनें अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ गीतों और सुरों के बीच बिताई और आखिरी सांस भी कोलकाता के एक कॉन्सर्ट को पूरा करने के बाद ली जहां वो जिंदादिली से गाए। सिंगर केके का सफर कई पड़ावों से होकर गुजरा और अपने हर पड़ाव में उन्होंने कुछ नया किया। 31 मई 2022 की रात उनकी मौत हो गई। एक साधारण मलयाली परिवार में पैदा हुए केके ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शादी कर ली थी।
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके ने शुरुआती दौर में थोड़ा स्ट्रगल किया। उन्होंने टीवी एड्स के लिए जिंगल गाए, 90's के हिट टीवी शोज जैसे 'जस्ट मोहब्बत, शाकालाका बूमबूम, हिपहिप हुर्रे' के लिए गाने गाए। इसके बाद ए आर रहमान ने उन्हें प्लेबैक सिंगिंग के रास्ते पर उतारा। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में उनका गाना 'तड़प तड़प के इस दिल से' इतना हिट हुआ था कि वो आज भी अल्टिमेट ब्रेकअप सॉन्ग माना जाता है।
केके ने 1991 में ही अपनी गर्लफ्रेंड ज्योति कृष्णा से शादी कर ली थी। केके और ज्योति काफी सालों से एक दूसरे को जानते थे और एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। ज्योति के रूप में उन्हें एक दोस्त मिला जिसके साथ उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला लिया।