दिल्ली में सभी 70 विधायकों को दिए जाएंगे आइ पैड
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में बजट 2022 का सत्र जारी है। दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन कोरम पूरा न होने के कारण 5 मिनट देर से सदन की कार्यवाही शुरू हो पाई। इस पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन में विधायकों के समय पर नहीं पहुंचने पर चिंता भी जताई। उन्होंने शिकायती अंदाज में याद दिलाया कि बुधवार को भी सदन की कार्यवाही के दौरान कुल 12 विधायक अनुपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे खामी पर कहा कि सभी सदस्य इसे गंभीरता से लें और सदन की कार्यवाही में समय से आएं। इस मौके पर बृहस्पतिवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही स्पीकर ने घोषणा की है कि सभी विधायकों को आइ पैड दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नकाल की शुरुआत हो चुकी है।
वहीं, इससे पहले बुधवार को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल के अभिभाषण से शुरू हुआ। इस दौरान सरकार के कामों का लेखा-जोखा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विकास और नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020 -21 के दौरान कोरोना महामारी से आर्थिक विकास बाधित हुआ और वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 9,23,967 करोड़ रुपये दर्ज की गई। बावजूद इसके 2016-17 की तुलना में पिछले पांच वर्ष के दौरान इसमें 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की अनुमानित प्रति व्यक्ति आय 4,01,982 रुपये रही है, जो राष्ट्रीय औसत की तुलना में तीन गुना अधिक है।