नोएडा। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सेक्टर-24 में ​​​स्थि​त डॉ. डीपी रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान में सोमवार को केंद्र के 100 दिन की उपलब्धियां गिनाई गईं। इस मौके पर हॉ​​​​स्टिपल के इंचार्ज डॉ. साजी कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में चार सामान्य ओपीडी और पांच स्पेशल ओपीडी चलाई जाती हैं। इसमें सालाना एक लाख रोगियों को इलाज दिया जाता है। इसमें ईएनटी, जीवनशैली विकार, फिजियोथेरेपी सहित प्रयोगशालाओं की सुविधाएं हैं। यह संस्थान पिछले 17 सालों से मरीजों का बेहतरीन इलाज कर रहा है। 
यहां साइनसाइटिस, गर्भाशय, फाइब्रॉयड, पीसीओएस, स्तन फाइब्रोएडिनोमा, यूटीआई, सोरायसिस, अर्थराइटिस, रूमेटीइड गठिया, यूरोलि​थियासिस, ब्रो​न्कियल अस्थमा, बवासीर ल्यूकोडर्मा, हाइपोथायरायडिज्म, पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम आदि का बेहतर इलाज किया जाता है। 
इस संस्थान में अभी तक 45 नैदानिक अनुसंधान अध्ययन किए गए हैं, जिनमें से लगभग 80 शोध लेख और समीक्षाएं प्रका​शित हो चुकी हैं। यहां मूत्र तनाव असंयम, एलर्जिक राइनाइटिस, क्रोनिक पित्ती, बांझपन, किशोर लड़कियों में मासिक धर्म की गड़बड़ी जैसी 25 से अ​धिक रोग की ​​स्थितियों पर अनुसंधान चल रहा है। इस मौके पर डॉ. पदमालय राठ, डॉ. पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।