गाजियाबाद में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को लिंग जांच करने वाले गिरोह को गाजियाबाद जिले के महरौली गांव में जाकर पकड़ा। मौके से टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और नकदी बरामद की। चार आरोपियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी में लिंग जांच की जाती है। इसे लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल जीत और पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. विकास सैनी की टीम गठित की गई। इस टीम में डॉ. देवेंद्र, डॉ. विजय, डॉ. जोगेंद्र, डॉ. विशाल भी शामिल रहे।
टीम ने जांच की तो पाया कि करीब एक माह गिरोह के कई सदस्य हैं और इन्होंने रोहतक और हरियाणा के कई जिलों से लेकर यूपी तक जाल बिछा रखा है। सटीक सूचना पर टीम ने एक दलाल से संपर्क किया। उसने भ्रूण जांच के 35 हजार रुपए मांगे। इस पर एक गर्भवती महिला को तैयार किया। दलाल रमेश महिला को लेकर गाजियाबाद जिले के महरौली गांव में बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के पास पहुंच गया। इस पर टीम ने पूरे गिरोह को पकड़ लिया।