फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की साइबर यूनिट ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच युवतियां भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश (26), सन्नी कुमार (28), बलवंत सिंह (19), सन्नी कुमार (21), अमित कुमार (19), हिना (23), पिंकी (22), शालू (22), नेहा (19) और कुमारी राधा (23) शामिल हैं। पकड़े गए पांचों लड़के बिहार और युवतियां गाजियाबाद की रहने वाली हैं। आरोपी पिछले दो साल में करीब 100 लोगों को चूना लगा चुके हैं।
गिरोह के मुख्य सदस्य आपस में बचत का आधा-आधा हिस्सा बांट लेते थे। इन्होंने 10 से 18 हजार रुपये तक अन्य लोगों को हायर किया हुआ था। पुलिस ने इनके पास से 23 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, छह एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक एमएचए के नेशनल साइबर क्राइम रिसीविंग पोर्टल (एनसीआरपी) द्वारा शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता सुश्री प्रिया गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने www.naukari.com पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन किया था। इस दौरान एक कॉल सेंटर ने उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दे उनसे 10,900 रुपये ठग लिये। गूगल पे के माध्यम से 1000 की ट्रांजेक्शन की थी। अन्य किसी काम से 9,900 रुपये भी मांगे। इसके बाद उन्होंने कॉल उठाना बंद कर दिया तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके साथ ठगी की गई है। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फर्जी कॉल सेंटर जी-19, सेक्टर-63, नोएडा में चलाया जा रहा है तो छापेमारी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।