पटना। बिजली दर में वृद्धि होगी या नहीं होगी, इस पर बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग आज अपना फैसला सुनाएगा। पटना में दो दिवसीय जन सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। विद्युत कंपनी ने विद्युत दर में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है तथा उपभोक्ताओं ने विद्युत दर में कमी लाने की मांग की है।उद्योग से जुड़े उपभोक्ता राज्य में उद्योग के लिए बिजली दर में कमी लाने की मांग की है। आयोग के दोनों सदस्य सुनवाई के बाद कई बैठकें कर चुके हैं। शाम 3.30 बजे आयोग के सदस्य अपना फैसला सुना देंगे। बिजली कंपनी और उपभोक्ता आयोग के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले विधानसभा में कहा था कि हम राज्य की जनता को फ्री नहीं, बल्कि सस्ती बिजली देने के पक्षधर हैं और लोगों को सबसे कम दर पर बिजली मुहैया करा भी रहे हैं। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कितना ज्यादा सब्सिडी दे रहे हैं। अन्य राज्यों में मुफ्त में बिजली देने की बात करना उचित नहीं है।