चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तैयार
चंडीगढ़। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसी सप्ताह इस ड्राफ्ट को जारी कर दिया जाएगा। ड्राफ्ट पर लोगों के सुझाव और शिकायतें जानने के बाद उनके हिसाब से ड्राफ्ट को संशोधित कर इसकी फाइनल अधिसूचना जारी होगी। अप्रैल 2022 से शहर की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लांच कर दी जाएगी। प्रशासन इसी हिसाब से तैयारी कर चुका है।
प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों को इंसेंटिव देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी, एमसी कमिश्नर और क्रेस्ट सीईओ शामिल हैं। इस कमेटी ने कई मीटिंग के बाद इंसेंटिव फाइनल कर लिया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही इन वाहनों को खरीदने वाले वाहन चालकों को छूट दी जाएगी। इस ड्राफ्ट में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे बताए जाएंगे। यह पॉलिसी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगी।