जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी पर दिल्ली पुलिस सख्त
नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ तथाकथित रूप से टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग लेकर शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले मेंं दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत डीसीपी श्वेता चौहान ने इस बारे में बताया था कि जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए नारेबाजी की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार की रात को दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।इस मामले में धारा 153ए भी जोड़ दी गई है। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के खिलाफ बीते शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान जमकर हुए प्रदर्शन किया गया था।