2 घंटा 30 मिनट तक प्रभावित रहा दिल्ली मेट्रो का परिचालन
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो शनिवार सुबह से सामान्य रूप से रफ्तार भर रही है, लेकिन इससे पहले दिल्ली मेट्रो के सबसे पुराने मेट्रो कारिडोर रेड लाइन पर शुक्रवार शाम को ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) टूटने से यात्री परेशान हुए। इस दौरान करीबन ढाई घंटे तक दिल्ली मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान पीतमपुरा से इंद्रलोक के बीच 50 मिनट तक मेट्रो का परिचालन ठप रहा। इस वजह से शाम को व्यस्त समय में रिठाला से गाजियाबाद न्यू बस अड्डा के बीच आवागमन में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई। इस वजह से कई स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया। रात आठ बजे ओएचई ठीक होने के बाद रेड लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य हो गया।