मोदीमय होने जा रही दिल्ली : रवि किशन

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के शाहदरा विधानसभा से प्रत्याशी संजय गोयल ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी विश्वास के साथ रविवार को संजय गोयल ने मुकेश नगर रामलीला मैदान,आर्य समाज मंदिर विवेक विहार, तेलीवाड़ा गुरुद्वारा में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक की। जिसमें उपस्थित विशाल जनसमूह ने उन्हें भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा स्टार प्रचारक रवि किशन ( अभिनेता एवं सांसद ) ने विशाल समूह को संबोधित करते हुए कि इस बार दिल्ली मोदीमय होने जा रही है।
झिलमिल कॉलोनी राजीव कैंप कृष्णा मार्केट में संजय गोयल के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा स्टार प्रचारक रवि किशन ( अभिनेता एवं सांसद ) ने विशाल समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार सरकार बनने जा रही है और इस बार दिल्ली भी मोदीमय होने जा रही है और आम आदमी पार्टी के 10 साल के कुशासन के कारण केंद्र की योजनाओं से दिल्लीवासी वंचित हैं, उन्हें अब उन सभी सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह संजय गोयल को विधानसभा के प्रत्येक हिस्से में बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और दुकानदारों सहित क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, उससे प्रतीत होता दिख रहा है कि शाहदरा विधानसभा के परिणाम चुनाव के सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। इसके अलावा उनके द्वारा छोटा बाजार तेलीवाड़ा और राजीव कैंप सत्यम एनक्लेव में पदयात्राएं भी की गईं और जनता से आगामी 5 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील की गई। जनसंपर्क अभियान में रामनारायण दुबे,विजय गुप्ता,सचिन दुबे, गौरव चौधरी, दामोदर भाई, हेम गुप्ता,ललित शर्मा,सतीश लूथरा, अमित,सचिन विकास शर्मा,विशाल सिंघल,मनोज यादव,राधेश्याम गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोमवार को भी निरंतर जनसंपर्क अभियान जारी रहा। सोमवार को संजय गोयल ने गोविंद खंड, शिवा खंड, प्रताप खंड, और वाल्मीकि बस्ती में समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क किया और समाज के प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र वासियों से समर्थन का निवेदन किया। संजय गोयल ने ज्वाला नगर में पोरवाल समाज, गुरुद्वारा साहिब दिलशाद गार्डन में सिख समाज ,छोटा बाजार तेलीवाड़ा में ब्राह्मण समाज, भोलानाथ नगर फर्नीचर मार्केट में व्यापारिक संगठनो तथा ईस्ट एंड क्लब विवेक विहार में भारी संख्या में उपस्थित वकीलों के साथ बैठक कर आगामी 5 फरवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा अंबेडकर कैंप झिलमिल,हनुमान मंदिर चौक विश्वकर्मा नगर, गीता भवन भोलानाथ नगर तथा गज्जू कटरा में भी उनके द्वारा जनसंपर्क किया । समाज के सभी वर्गों से मिल रहे भारी समर्थन को देख संजय ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार शाहदरा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतने जा रही है और यहां के क्षेत्र वासियों को केंद्र सरकार की जिन योजनाओं से अब तक वंचित रहना पड़ रहा था, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जनसंपर्क अभियान में विजय गुप्ता, लखन गौतम, मदन मित्तल, हरीश आनंद अमित क्वात्रा, नीरज कौशिक, आई दामोदर,सचिन दुबे, विशाल सिंघल, नितिन अरोड़ा, गुलशन लूथरा, नरेश चोपड़ा, संजीव मदान,सतीश आहुजा, पीयूष गुप्ता , सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।