नेपाल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण देगा दिल्ली एम्स
पूर्वी नेपाल की महिलाओं के बाद अब पश्चिम नेपाल की महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर करने में दिल्ली एम्स मदद करेगा। इसके लिए जल्द ही एम्स व नेपाल के बीच एक समझौता हो सकता है, जिसके तहत एम्स के डॉक्टरों का दल नेपाल पहुंचकर वहां के डॉक्टरों को महिला एवं शिशु के इलाज के लिए प्रशिक्षण देगा। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा की पत्नी अर्जु राणा देउवा ने एम्स के मातृत्व एवं शिशु ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। महिलाओं व शिशु की देखभाल के लिए हाल ही में एम्स में मातृत्व एवं शिशु ब्लॉक शुरू किया गया है। इसके तहत यहां गर्भवती महिलाओं की देखभाल व महिलाओं से जुड़ी अन्य समस्याओं का इलाज किया जाता है। नवजात शिशुओं का भी इलाज होता है। शनिवार को अर्जु राणा अपने स्वास्थ्य प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली एम्स पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने यहां इलाज के लिए अपनाई जाने वाली तकनीक समेत अन्य जानकारियां लीं।