दिल्ली में लगातार बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1607 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण दर 5 प्रतिशत के पार चली गई है।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में कुल 1607 कोरोना के केस मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1246 लोगों कोरोना को मात भी दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना मौत का आंकड़ा 2 पर बना हुआ है।राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है। शनिवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली की वर्तमान संक्रमण दर 5.28 फीसदी है और 1246 लोग ठीक भी हो गए। यह भी जानकारी है कि शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान 30459 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।