दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 26 फीसदी के पार
नई दिल्ली | बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच में 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के नए मामलों की संख्या 27561 दर्ज की गई है।इसी तरह पिछले एक दिन में 14,957 मरीजों को छुट्टी दी गई है।
सात महीने बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से एक दिन में 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं 27561 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कोरोना की दैनिक संक्रमण दर भी 26 फीसदी पार चली गई है। इससे पहले एक दिन में 44 लोगों की मौत 10 जून 2021 को दर्ज की गई थी लेकिन इसके बाद से लगातार कोरोना की मौत में कमी दर्ज की गई।
पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच हुई जिनमें 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस साल दूसरी बार एक दिन में एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है। विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 14957 मरीजों को छुट्टी मिली है।
इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16,17,716 हुई है जिनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25240 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 87445 तक पहुंच गई है। वहीं कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 20878 इलाके पूरी तरह से सील किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 तक पहुंच गई है। वहीं कोविड निगरानी केंद्र में 590 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 39 मरीज उपचाराधीन हैं। अस्पतालों में 91 कोरोना मरीजों की हालत काफी गंभीर है जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इनके अलावा 739 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है और 618 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया है।
इनके अलावा टीकाकरण की बात करें तो राजधानी में अब तक 1.16 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। वहीं 15 से 17 वर्ष की आयु के 3.52 लाख और बीते दो दिन में 41437 लोगों को वैक्सीन की तीसरी यानी एहतियात खुराक दी गई है।