दिल्ली-एनसीआर में ठंड पीछे छूटी और गर्मी ने दी दस्तक
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में ठंड पीछे छूटती जा रही है और गर्मी दस्तक दे चुकी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार शाम को हुई बूंदाबांदी भी बेअसर रही। शनिवार सुबह इससे कोई असर नहीं पड़ा। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी गर्मी इसी तरह धीरे-धीरे बढ़ती रहेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही, शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बेहद कम प्रभाव डालने वाला कोहरा रहा। वहीं, शनिवार को पूरे दिन आसमान साफ रहने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।