सीएम मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना....
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बेटे रण इंद्र सिंह से पूछें कि यूपी के बाहुबली गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से क्या रिश्ता है।
मान ने कहा कि रोपड़ में मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम पर वक्फ बोर्ड की जमीन है। उन्होंने कहा कि यह जमीन अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर है। यह बात भी रण इंद्र ही स्पष्ट कर देंगे।
मान ने कहा कि अंसारी की 55 लाख की फीस पूर्व जेल मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री से ही वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि जब बिल आएगा तो उनसे ही पेमेंट वसूली जाएगी। सरकारी खजाने से बिल की अदायगी नहीं होगी।
पंजाब का खजाना लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
मान ने कहा कि आरडीएफ को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट का रूख किया जाएगा। मान की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि देश एक गुलदस्ते की तरह है। इससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि पंजाब का खजाना लूटने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा।