दो दिनों के गुजरात दौरे पर होंगे सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली । दिल्ली में आबकारी नीति से जुड़े मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल रविवार (7 जनवरी) को गुजरात का दौरा करेंगे। उनका ये गुजरात दौरा दो दिनों का होगा। ईडी आबकरी नीति मामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन समन जारी कर चुकी हैं। सीएम केजरीवाल अभी तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। सीएम केजरीवा को पहला समन 2 नवंबर 2023 को जारी किया गया। इसके बाद 21 दिसंबर 2023 को दूसरा समन जारी किया गया। इसके बाद 3 जनवरी 2024 को तीसरा समन जारी किया गया था। आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैध बताया था। सीएम केजरीवाल का गुजरात दौरा पहले तीन दिनों का होने वाला था लेकिन मुख्यमंत्री को वित्तमंत्री आतिशी और दूसरे अधिकारियों के साथ (6 जनवरी) आने वाले बजट सेशन के लिए बैठक करनी थी इसलिए ये दौरा दो दिनों का ही तय किया गया है। रविवार को दिल्ली के सीएम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दोपहर को वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोनों नेता नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ कल शाम सात बजे बैठक करेंगे। सोमवार (8 जनवरी) को सीएम केजरीवाल पार्टी के विधायक चैतर वसाव से मुलाकात करेंगे। आप ने हाल ही में एलान किया था कि वसाव लोकसभा के उम्मीदवार होंगे। वसाव आदिवासी चेहरा हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का गुजरात में खाता खुला था और पार्टी पांच सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाबबर रही थी। हालांकि बाद में पार्टी को झटका लगा और उसके एक विधायक भूपेंद्र भयानी ने आप छोड़ दिया। अब जबकि लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हुए हैं, पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।