पंजाब के कई जिलों में छाए बादल, 24 घंटे में बारिश होने की संभावना
जालंधर। जालंधर और पठानकोट में मंगलवार की ही तरह बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। पूरे दिन तेज हवाएं भी चली। कुछ पल के लिए दिन में धूप निकली लेकिन फिर बादल छा गए। इस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में चंडीगढ़, हरियाणा के अलावा पंजाब के कई क्षेत्रों में हल्की से लेकर भारी वर्षा हो सकती है।
पठानकोट में बीते कुछ दिनों से दिन में तेज धूप खिलने के चलते अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास जा पहुंचा था पर मंगलवार और बुधवार को दिनभर बादल छाए रहने और मंगलवार रात को हुई तेज बारिश के बाद मौसम ने अचानक तेवर बदले और लोगों को फिर से ठंड ने सताया। मौसम विभाग की मानें तो अब 27 फरवरी को ही मौसम साफ होने की संभावना है। 26 फरवरी तक दिन में बादल छाए रहने और कुछेक इलाकों में हल्की बूंदाबादी होने की संभावना जताई गई है।