नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों पर चलने वालों की संख्या में इस साल लगभग 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जो चिंता का विषय है। दिल्ली यातायात पुलिस के आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से 15 मई तक बिना हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले दोपहिया वाहनों पर चलने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में यातायात पुलिस ने इस वर्ष बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहनों पर चलने वाले 104,028 लोगों का चालान किया है। जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान 72,313 मामले दर्ज किए गए थे। इस लिहाज से इस वर्ष बिना हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहनों पर चलने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 31,715 बढ़ गई है। जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 44 प्रतिशत ज्यादा है। यातायात पुलिस ने इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों पर चलने वालों ऐसे चालानों की सबसे अधिक संख्या वाले शीर्ष 10 ट्रैफिक सर्किलों का व्यापक विश्लेषण किया है। यातायात पुलिस सबसे अधिक बार हेलमेट से संबंधित उल्लंघन वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां अधिक सख्ती से नियमों का पालन कराएगी। यातायात पुलिस ने हेलमेट पहनने के महत्व के विषय मे शिक्षित करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसमें रोड शो, स्कूलों और कालेजों में शैक्षिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया अभियान और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग शामिल हैं। यातायात पुलिन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।