वाहन चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन टीम विराम ने हाईवे पर लूट करने वाले एक गिरोह का पार्दाफाश करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो आरोपित नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि यह लोग हाईवे वाहनों को रोक कर उन पर हमला कर सामान लूट लेते थे । पुलिस ने बताया कि 11 मई को करीब सुबह 6 बजे आईपी एस्टेट थाना में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि विकास मार्ग पर एक व्यक्ति घायल अवस्था पड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने घायल को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने बताया कि पीड़ित कि पहचान इंदिरापुरम निवासी उमेश कुमार पुत्र बाबू लाला के रूप हुई थी, जिसने बताया कि अशोक नगर से आईटीओ जाने के लिए दो लड़कों ने उसकी टैक्सी किराए पर ली थी और आईटीओ के पास पहुंचने पर उन्होंने अचानक गाड़ी रोकने को कहा।
इसके बाद पीछे सीट पर बैठे लड़कों में से एक ने उसपर पीछे से बेल्ट से पकड़ लिया और दूसरे ने चालक के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपितों ने उसका मोबाइल और पर्स लूटने के बाद सड़क किनारे धक्का दे दिया और कार लेकर फरार हो गए।आरोपित की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी। अब 2 नाबालिग सहित चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान 18 वर्षीय शामू चौहान, 23 वर्षीय अरुण कुमार, जबकि दो आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से एक चाकू और लूटे में छीने गए मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।