बरात ऐसी लाना, लोग देखते रह जाएं

एजेंसी। दूल्हन ने दूल्हे से कहा कि बरात ऐसी लाना कि सभी लोग देखते रह जाएं। उसके बाद दूल्हा ऐसी बरात लाया कि देखते ही सब हंसकर लोटपोट हो गए।
अक्सर बरात में दूल्हे के घरवाले पूछते हैं कि बरात का स्वागत कैसे किया जाएगा, कौन-कौन सी रस्म होगी। दुल्हन के घरवालों की तरफ से क्या व्यवस्था होगी, लेकिन इस शादी में दुल्हन से दूल्हे से बरात की चर्चा हर जगह होने की मांग की। इसके बाद दुल्हा पैदल बाउंसरों के साथ बरात लेकर पहुंचा। जिसे देखकर लोग हंसने लगे, हालांकि यह सच है कि इस अनोखी बरात की चर्चा हर तरफ हो रही है। दूल्हा सच ऐसी बरात लाया कि चार लोग देखते रह गए।