स्कूटी सवारों में हुई टक्कर से नाराज युवकों ने की
नई दिल्ली । राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में लाल किले के पास सोमवार देर रात रोडरेज में स्कूटी सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे गोली लगने से तीन राहगीर घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी तीनों घायलों को पुलिस ने लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इधर, आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस लाल किला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
अंगूरी बाग निवासी सादिक स्कूटी से देर रात हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच बगल से जा रही एक स्कूटी से उनकी टक्कर हो गई। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के स्कूटी सवार ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और ताबड़तोड़ आठ से दस फायर किए। इस हमले में सादिक तो किसी तरह बच गया, लेकिन वहां से गुजर रहे तीन राहगीरों को गोली लग गई। इसमें दो राहगीरों के पैर में जबकि एक की पीठ में गोली लगी है। घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।