पटना । जिले के सभी सरकारी प्राथमिक मध्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों में 16 मई से नियमित पठन-पाठन शुरू होगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों को निर्धारित समय छह बजे सुबह से 12 बजे तक संचालित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दस बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। 12 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षाणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दसवीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 वीं में नामांकन उसी विद्यालय में होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में कराए जाने वाले पठन -पाठन की जांच को विशेष अभियान चलेगा।जांच के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में कुल 1368 सरकारी विद्यालय संचालित हो रहे है।