AIIMS के पास नहीं है फायर डिपार्टमेंट की एनओसी
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़ती गर्मी की वजह से अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की विभिन्न घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित हुए राज्यों से कहा कि वे अस्पतालों का सुरक्षा परीक्षण विशेष तौर पर कराएं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजधानी दिल्ली के सैकड़ों अस्पताल व चिकित्सा केंद्रों के पास आग से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं। दिल्ली के मात्र 103 सरकारी व निजी अस्पतालों के पास ही दिल्ली दमकल विभाग के द्वारा दी जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) है। बाकी के अस्पताल व चिकित्सा केंद्रों में आग से बचाव संबंधी इंतजाम भगवान भरोसे है।
जिन अस्पतालों में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं उनमें केंद्र व दिल्ली सरकार के अस्पताल भी शामिल हैं। इन अस्पतालों के भवन के निर्माण में खामी और अन्य कई कारणों से इन अस्पतालों को दमकल विभाग ने अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है। इनमें एम्स व लोकनायक, जीबी पंत, बाबा साहेब आंबेडकर जैसे अस्पताल भी शामिल है। दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो अस्पतालों में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 20 से अधिक नियम है यदि एक भी नियम पूरा नहीं है तो प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सकता।