लुधियाना में कोरोना के मिले 836 नए केस
लुधियाना। जिले में रविवार को कोरोना के 836 मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि अलग-अलग इलाकों के रहने वाले आठ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा दूसरे जिलों के रहने वाले 96 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना से दम तोड़ने वालों में चांद सिनेमा निवासी 17 वर्षीय किशोर भी रहा। डीएमसी अस्पताल में भर्ती रहे किशोर दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित था।
राहत की बात यह रही कि रविवार को भी 1136 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। जिले में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 7368 रह गए हैं। इनमें से 7146 एक्टिव केस होम आइसोलेशन और 232 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं वेंटिलेटर पर 25 मरीज हैं, जिसमें से 10 मरीज लुधियाना और 15 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब बढ़कर 90.86 प्रतिशत हो गई है।