बिहार में कोरोना के मिले 6541 नए संक्रमित
पटना । बिहार में कोरोना के 6541 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 2116 है। बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 34084 हो गई है। संक्रमण के नए मामले में आज मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है। जहां से आज 427 नए मरीज मिले इसके अलावा मुंगेर में 298 नए मरीज मिले हैं। छह जिलों में 200 से अधिक तथा 21 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहार में 20 मई के बाद पहली बार 6551 नए मरीज मिले थे।
पहली लहर के सक्रिय मामलों से ज्यादा मामले हुए
6541 नए कोरोना केस मिलने के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 34084 हो गई है। इससे पहले कोरोना की पहली लहर में सक्रिय मामले 32716 तक पहुंचे थे। इसके बाद संक्रमण के नए मामले और साथ ही सक्रिय केस कम होने लगे थे। लेकिन इस बार महज 21 दिन में सक्रिय मामले 34 हजार के पार हो गए हैं। करीब 229 दिन के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या इतनी हुई है।