गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिए आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. गुजरात के चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने बीजेपी को सत्ता की कुर्सी से हटाने की कोशिश में नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में 'गुजरात जोड़ो सदस्यता' अभियान चलाया जाने वाला है न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोपाल राय ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पूरे गुजरात में लंबे समय से बीजेपी भय और भ्रष्टाचार का शासन कर रही है. इससे लोगों में बेचैनी है, लेकिन डर के मारे लोगों को लगता है कि बदलाव कैसे होगा?"

विसावदर में AAP की जीत पर गोपाल राय की प्रतिक्रिया

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विसावदर के उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को बड़ा संदेश दिया है. उपचुनाव तो एक विधानसभा में हुआ था, लेकिन विसावदर में हर समाज के लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी के उम्मीदवार को ही नहीं, बल्कि पूरी सरकार और बीजेपी संगठन को संदेश दिया कि चाहें तो बदलाव हो सकता है. 

भय-भ्रष्टाचार का शासन बदल सकती है जनता'- गोपाल राय

गोपाल राय ने आगे कहा, "विसावदर के 294 बूथों से जनता ने यह संदेश केवल बीजेपी उम्मीदवार को नहीं, बल्कि पूरी सरकार को, मुख्यमंत्री, प्रदेश मंत्री, सारे विधायक-सांसद और पदाधिकारियों को दिया कि पैसा या दारू बांटने का फायदा नहीं है. अगर जनता एकजुट हो जाए तो भय और भ्रष्टाचार का शासन बदला जा सकता है मंगलवार, 2 जुलाई से शुरू हो रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने बताया, "इस संदेश को आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में ले जाने की तैयारी कर रही है. 2 जुलाई को प्रदेश के सभी पार्टी पदाधिकारी अहमदाबाद आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल सभी को संबोधित करेंगे."

आप गुजरात प्रभारी ने बताया, "बैठक में हम 'गुजरात जोड़ो सदस्यता अभियान' लॉन्च करने जा रहे हैं. इस अभियान को लेकर के पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे और पूरी जनता को जोड़ कर 2027 में बदलाव की तैयारी करेंगे