बठिंडा। बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा सिर में चोट लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी अनुसार जालंधर निवासी गैंगस्टर गोरू बच्चा और गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह किसी मामले को लेकर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

गैंगस्टरों की यह भूख हड़ताल पिछले 12 दिनों से चल रही है। इस बीच पता चला है कि गोरू बच्चा के सिर में गंभीर चोट लगी है, हालांकि चोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जेल अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर ने खुद ही अपने सिर पर लोहे के गेट से वार किया है। जेल गार्ड दोनों गैंगस्टरों को इलाज के लिए एम्स लेकर आए।

बठिंडा सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टर गोरू बच्चा उर्फ गौरव शर्मा मामूली बात को लेकर जेल में भूख हड़ताल पर बैठा था, जिसके चलते उसने अपना सिर लोहे के गेट पर मार लिया, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जब गोरू बच्चा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो उसने और गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह ने जेल अधिकारियों के साथ गाली-गलौज की और उनकी ड्यूटी में बाधा डाली।

वे गोरू बच्चा को इलाज के लिए एम्स ले गए और फिर वापस जेल में बंद कर दिया। कैंट थाने की पुलिस ने जेल सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह के बयानों पर गैंगस्टर गौरव शर्मा निवासी लुधियाना और गुरप्रीत सिंह अमरीक सिंह निवासी डल्लेवाल जिला जालंधर के खिलाफ जेल अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

कैंट थाने के एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि दोनों गैंगस्टरों ने जेल अधिकारियों के साथ गाली-गलौज की है, जिसके चलते दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।